सर्राफा बाजार में लगी रही खरीदारों की भीड़, खूब खरीदे गए गहने
कार और दोपहिया वाहन बाजार में लगभग 15 करोड़ की खरीदारी
बर्तन बाजार में भी मची रही रेलमपेल, स्टील और अन्य धातु के बर्तन खरीदे
बांदा, के एस दुबे । धनतेरस मंगलमय रही। सुबह के वक्त से शुरू हुई खरीददारी का सिलसिला देर रात तक चला। शाम के समय बाजार खरीददारों से फुल नजर आई। जहां तक निगाह गई, वहां तक दुकानों में लोगों की भीड़ रही। सर्राफा बाजार खरीददारों से ठसाठस भरा नजर आया। लगभग 20 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लोगों ने खरीद डाले। वाहन बाजार में भी धनतेरस की चमक दिखी। 15 करोड़ से अधिक के चार पहिया और दो पहिया वाहन खरीदे गए। बर्तन बाजार भी कम नहीं रहा, वहां भी खरीददारों ने बेहतरीन डिजाइनयुक्त थाली सेट और अन्य सामान खरीदा। एक आंकड़े के मुताबिक लगभग 40 करोड़ से अधिक का कारोबार धनतेरस पर्व पर हुआ।
बर्तन बाजार में खरीददारी करते लोग |
धनतेरस पर्व को लेकर बाजार सजकर तैयार था। मंगलवार को धनतेरस पर्व में दोपहर से ही बाजार में खरीददारी का सिलसिला शुरू हो गया था। शाम होते-होते बाजार पूरी तरह से खरीददारों से भर गई। शहर के सर्राफा बाजार में शाम के समय लोगों ने सोने-चांदी के जेवरातों की जमकर खरीददारी की। एक से एक बेहतरीन डिजाइन वाले झूमक, अंगूठियां, सोने की चेन, नौलखा हार समेत अन्य जेवरातों की खरीददारी की गई। चांदी से बने जेवर भी महिलाओं को खूब लुभाते रहे। गोंदीलाल सर्राफ एंड संस के प्रोपराइटर ने बताया कि सर्राफा बाजार में मंगलवार को धनतेरस के मौके पर 20 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। कुछ लोगों ने सोने-चांदी के जेवरात और कुछ लोगों ने कम कीमत का सोने-चांदी का सामान खरीदा। इसके साथ ही बर्तन बाजार में भी खरीददारों की जबरदस्त भीड़ रही। शाम होते ही बर्तन बाजार में खरीददारों ने थाली सेट, कटोरी सेट के अलावा स्टील की टंकियां और अन्य सामान खरीदा। पीतल और अन्य धातुओं के बर्तनों की बिक्री में अबकी बार खासी कमी आई है। दुकानदार अवधेश कुमार ने बताया कि ज्यादातर लोगों ने स्टील के बर्तन ही खरीदे हैं। सर्राफा बाजार के बाद दूसरे नंबर पर वाहन बाजार का रुतबा अबकी बार भी कायम रहा। चार पहिया वाहनों से लेकर दोपहिया वाहनों की जमकर बिक्री हुई। खरीददारों ने लगभग 15 करोड़ से अधिक के नए वाहन खरीद डाले। महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित बाइक एजेंसी, तिंदवारी रोड में स्थित कार एजेंसी के अलावा नजदीक ही स्थित दो अन्रू बाइक एजेंसियों में खरीददारों की भीड़ रही।
बाजार में खरीददारों की भीड़
चांदी के सिक्के और गिन्नियां भी खरीदी गईं
बांदा। मध्यम वर्गीय लोगों ने धनतेरस पर्व पर चांदी का सिक्का खरीदकर रस्म अदायगी की। कैथी बाजार के समीप स्थित सरिता ज्वैलर्स के प्रोप्राइटर संजय सोनी ने बताया कि 1300 रुपये में चांदी का सिक्का कलदार और लक्ष्मी गणेश का सिक्का 1100 रुपये में बिका। सोने का सिक्का, जिसे गिन्नी भी कहा जाता है, वह 63 हजार रुपये में बिकी। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने ज्यादातर चांदी का सिक्का खरीदा। इसके साथ ही चांदी की पायल, कमरपेटी आदि की भी खरीददारी लोगों ने की।
बाजार में खरीददारी करती महिलाएं
इलेक्ट्रानिक बाजार में भी जमकर हुई खरीददारी
बांदा। धनतेरस पर्व के मौके पर इलेक्ट्रानिक बाजार में भी खरीददारों की खासी भीड़ रही। वहां पर वासिंग मशीन, पंखे, टीवी समेत अन्य सामग्री की जमकर खरीददारी की गई। इसके साथ ही इलेक्ट्रानिक झालरों की लोगों ने जमकर खरीददारी की। धनतेरस के मौके पर बाजार में एलईडी युक्त पंखों की अबकी बार जमकर डिमांड रही। इस पंखे के मोटर तले एलईडी फिक्स की गई है। यह पंखा हवा देने के साथ ही रोशनी देने का भी काम करता है। इसकी कीमत 3500 रुपये से 5000 तक बताई गई।
सर्राफा बाजार में खरीददारी करते लोग
सुरक्षा के लिहाज से लगाई गई थी पिकेट ड्यूटी
बांदा। धनतेरस पर्व के मौके पर बाजार में उमड़ने वाली खरीददारों की भीड़ की सुरक्षा करने के लिए एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पिकेट ड्यूटी भी लगाई गई थी। महेश्वरी देवी मंदिर चौराहा और सर्राफा बाजार आदि में पुलिस कर्मी तैनात रहे। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से 112 पुलिस कर्मी भी लगातार निगेहबानी करते हुए नजर आए। बाजार में ई-रिक्शा और बडे वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया था। चार पहिया वाहनों की पार्किंग रामलीला मैदान में कराई गई।
No comments:
Post a Comment