राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजापुर तहसील के रम्पुरिया अब्वल से होकर चित्रकूट जाने वाला रामवनगमन मार्ग के निर्माण होने से रम्पुरिया समेत कई गांवों को जोडने वाली लिंक रोड पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। इसके विरोध में प्रधान राकेश द्विवेदी की अगुवाई में ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। सोमवार को रम्पुरिया गांव के प्रधान राकेश द्विवेदी ने बताया कि इसके पहले कर्वी राजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जोडने वाली रम्पुरिया समेत डुडौली, पटवरिया, पटना, कलवलिया, तेरा खुर्द समेत आधा दर्जन गांव के लोगों का मुख्य मार्ग है। मार्ग को क्रास
प्रदर्शन करते ग्रामीण। |
करते हुए राम बन गमन मार्ग का निर्माण हो रहा है। इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। इस लिंक रोड से छोटी-बड़ी गाड़ियों समेत हजारों लोगो का आवागमन होता है। इसी लिंक रोड से प्राथमिक विद्यालय जाने वाले नौनिहाल बच्चों का भी आवागमन है। लिंक रोड से लगी गैस गोदाम है। कार्यदाई संस्था ने मिट्टी डाल दिया है। इससे रास्ता बन्द हो गया है। समस्या के चलते ग्रमीणो ने सड़क पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया। डीएम से लिंक रोड पर ओवर ब्रिज/अंडरपास बनाने की मांग किया है। इस मौके पर बोधीलाल, शिवनंदन, आशीष मिश्रा, दिनेश कुमार, रामबाबू, सुरेन्द्र कुमार, राजू, रिंकू, शालिनी, राजकुमारी अग्रवाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment