बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर पदयात्रा का हुआ आयोजन
15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पदयात्रा के प्रथम पड़ाव पर की सहभागिता
बांदा, के एस दुबे । बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर राजा बुंदेला के नेतृत्व में गांव-गांव पांव-पांव पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 12 अक्टूबर को ललितपुर से शुरू हुई पदयात्रा 24 अक्टूबर को झांसी पहुंची। वहां पर इलाइट चौराहे पर हजारों की संख्या में अलग-अलग जिलों से लोग शामिल हुए। अखिल भारतीय क्षत्रय महासभा बांदा के जिलाध्यक्ष श्रीराम सिंह कछवाह सिंधनकलां समेत 15 सदस्ययी प्रतिनिधि मंडल ने भी पदयात्रा में प्रतिभाग किया। बुन्देलखण्ड राज्य तो पहले भी रहा है, लेकिन इसको उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश कर दो भागों में बांट दिया गया था , यहां पर बहुत सारी खनिज संपदा है। इसका दोहन करके दूसरे राज्यों को फायदा मिलता है, राज्य बनेगा विकास चारों तरफ होगा, जिले बनेंगे (स्वरुप छोटा होगा) तो उन्नति होगी और बुन्देलखण्ड सम्पन्नता की ओर अग्रसर होंगा, इसलिए हम सभी को जात पात भेदभाव से ऊपर उठकर राजा बुंदेला के बुन्देलखण्ड
झांसी के इलाइट चौराहे पर पदयात्रा का दृश्य। |
पृथक्करण राज्य के लिए बढ़ चढ़कर समर्थन एवं सहयोग करना होगा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा, बुन्देलखण्ड के अलग-अलग जिलों के विभिन्न संगठनों से अपील करता है कि *राजा बुंदेला के बुन्देलखण्ड पृथक्करण राज्य की मुहिम को बढ़ चढ़कर गति दे, तभी बुन्देलखण्ड राज्य का सपना साकार होगा, बुन्देलखण्ड राज्य तो बनकर ही रहेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है, जै जै बुन्देलखण्ड। प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे श्रीराम सिंह कछवाह (सिंधन कला) अध्यक्ष, रमजोर सिंह चंदेल (संरक्षक), शान्ति भूषण सिंह गौतम पचनेही (महासचिव), पीके सिंह (माडिया प्रभारी), राम जियावन सिंह गौतम (उपाध्यक्ष), रणजीत सिंह (उपाध्यक्ष) राजेश सिंह (बड़ोखर ब्लाक अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा), विनय तिवारी (अध्यक्ष बुन्देलखण्ड नवनिर्माण सेना), देव यादव (जिला अध्यक्ष), सुशील द्विवेदी (संयोजक, बुन्देलखण्ड जनशक्ति मोर्चा बांदा), अटल सिंह परिहार, बालेन्द्र सिंह गौतम (उपाध्यक्ष), धीरेन्द्र सिंह गौर,रामनरेश सिंह कछवाह, राम नरेश सिंह कछवाह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment