गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गोष्ठी
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । पत्रकार पुरोधा अमर शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती प्रेस क्लब ऑफ यूपी ने मनाई। क्लब के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात कार्यालय में गोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके सिद्धांतों को अपनाए जाने पर बल दिया। प्रेस क्लब आफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद के नेतृत्व में पत्रकारों ने विद्यार्थी चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात नवीन मार्केट स्थित संगठन के कैंप कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें अमर शहीद पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जीवन संघर्षों एवं अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उनकी बगावत व कलम के जरिये की गई क्रांति को इंगित किया। जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने कहा कि अमर शहीद पत्रकार स्व0 गणेश शंकर विद्यार्थी जी न केवल एक कलमकार थे बल्कि सतंत्रता
गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते प्रेस क्लब ऑफ यूपी के पदाधिकारी। |
संग्राम के अग्रणी सिपाही थे। जीवन संघर्षों के दौरान ब्रिटिश हुकूमत ने अनेक बार उन्हें जेल भेजा लेकिन उनकी क्रांति की कलम शांत नही हुई बल्कि अंग्रेज़ी सरकार के खिलाफ उनकी पत्रकारिता दिनों दिन जारी रही। कानपुर दंगो के दौरान उनकी शहादत को नमन करते हैं और अमर शहीद की शहादत को प्रेस क्लब ऑफ यूपी सलाम करती है। उन्होंने कहा कि आज उनके सिद्धांतो को सभी पत्रकारों को अपनाए जाने की ज़रूरत है। उनके दिखाए संघर्षों के मार्ग का पत्रकार जगत सदैव ऋणी रहेगा। गोष्ठी के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित किया। गोष्ठी का संचालन महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार वसीम अख्तर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नफीस अहमद जाफरी, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, रवि सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, मुकीम अहमद, शकील अहमद सिद्दीकी, इरफान काजमी, शारिब कमर अजमी, मो. शाहिद, गुफरान नकवी, अब्दुल समद खान, स्वर्णिम गुप्ता, अलीक अहमद, प्रवीण सिंह, अमान जाफरी, मो. अहमद उर्फ शिबली, विक्टर राबर्ट उर्फ साहिल, जगन्नाथ प्रजापति, बलराम सिंह, मुकेश कुमार, संजय कुमार, बब्लू सिंह, रवि कश्यप, मो0 इरशाद उर्फ गुड्डू, छोटकू सविता भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment