नमामि गंगे व जल जीवन मिशन कर्मियों ने मांगा भुगतान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 29, 2024

नमामि गंगे व जल जीवन मिशन कर्मियों ने मांगा भुगतान

कार्यदाई संस्था के स्टोर ऑफिस व गेस्ट हाउस का किया घेराव

भुगतान न मिलने से श्रमिकों की दीपावली रहेगी फीकी

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । नमामि गंगे जलापूर्ति परियोजना के तहत जल जीवन मिशन का कार्य करने वाली संस्था के कर्मियों ने कपनी द्वारा भुगतान न किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया है। शहर के नऊवाबाग स्थित स्टोर कार्यालय के बाहर कर्मियों में प्रदर्शन करते हुए जिलधिकारी से ठेकेदारों व कर्मियों का भुगतान कराये जाने की मांग किया। कर्मियों ने बताया कि वह नमामि गंगे जलापूर्ति योजना के तहत जल जीवन मिशन का कार्य बाबा जीए इन्फ्रा जेबी के तहत समर्थ ईपीसी प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी हैं और योजना के तहत कम्पनी के मनमीत सिंह सलूजा व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अवनीत सिंह व जिले में समर्थ ईपीसी के कार्य को अंकित सिंह, रोहित मौर्या, अभिषेक पांडेय, रवि जायसवाल क्रियान्वित करवाते आ रहे हैं। कम्पनी के कार्य को जनपद में लगभग 20 ठेकेदारों द्वारा करवाया जा रहा है। काफी समय से संस्था द्वारा ठेकेदारों के भुगतान में आनाकानी कर

डीएम को ज्ञापन देने जाते नमामि गंगे व जल जीवन मिशन के कर्मी।

रही है जिसके कारण लगभग बीस ठेकेदारों के पांच सैकड़ा से अधिक श्रमिकों को भी भुगतान नहीं हो सका है। जिससे कर्मियों में रोष है। त्योहारी मौसम में श्रमिकों का भुगतान न होने से श्रमिको के परिजनों को दीपावली पर्व मनाने में समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। श्रमिकों ने समर्थ ईपीसी स्टोर ऑफिस व गेस्ट हाउस का घेराव करते हुए भुगतान कराये जाने की मांग किया। साथ ही जिलाधिकारी से कम्पनी के उच्चाधिकारियों से ठेकेदारों का भुगतान कराये जाने की मांग किया। इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, सचिन सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुखवीर सिंह, तेज बहादुर सिंह, कमल डीप सिंह, विकास सिंह, प्रकाश चन्द्र मौर्य समेत बड़ी संख्या में कर्मी व श्रमिक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages