जनपद के सभी थानों में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक
बांदा, के एस दुबे । दीपावली और अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए सभी थानों में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सभी धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने समेत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही लोगों के सुझाव भी लिए गए। सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है।
शांति समिति की बैठक में मौजूद अधिकारी व संभ्रांत लोग |
शांति समिति की बैठक में सभी धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहारों धनतेरस, दीपावली आदि को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। साथ ही सभी के सुझाव लिये गये। बैठक में सभी से आगामी त्यौहारों को शान्ति पूर्वक एवं परंपरागत तरीके से मनाने हेतु अपील की गई। साथ ही किसी नई धार्मिक परम्परा को बिना अनुमति शुरु न करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की समस्या, घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment