आज से शुरू हो जायेगी खरीद-फरोख्त
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । दीपावली के पर्व में पटाखे छुटाने की चली आ रही परम्परा आज भी बकरार है। पटाखों के प्रेमियों के लिए खबर यह है कि इस बार भी पटाखा मंडी शान्तीनगर स्थित एमजी कालेज के मैदान में लगेगी। जिला प्रशासन द्वारा की गयी इस व्यवस्था की जानकारी सभी पटाखा कारोबारियों को पहले ही दे दी गयी है। पटाखा व्यापारियों ने एमजी कालेज के मैदान में तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। सोमवार की शाम तक पटाखा मण्डी सज जायेगी और मंगलवार से पटाखों की खरीद-फरोख्त शुरू हो जायेगी। दीपावली पर्व में अब सिर्फ दो दिन का ही समय शेष रह गया है। कल (आज) धनतेरस का पर्व जिले में धूमधाम से मनाया जायेगा। धनतेरस पर्व को लेकर चौक व ठठराही में दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानें सजा ली गयी हैं। सुबह से ही लोग खरीददारी के लिए निकल पड़ेंगे। उधर दीपावली पर्व पर पटाखों का व्यापार भी अपने चरम पर रहता है। पटाखों की मंडी कई
एमजी कालेज के मैदान में लग रही पटाखा मंडी का दृश्य। |
वर्ष पहले मुराइनटोला स्थित पानी टंकी के समीप बनी दुकानों में लगती थी लेकिन आस-पास बढ़ती हुयी आबादी के साथ-साथ इस स्थान पर खुल गयी दुकानों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तीन वर्षं पूर्व पटाखा मंडी को शांतीनगर स्थित विज्ञान भवन स्थानान्तरित करवा दिया था लेकिन दो वर्षों से पटाखा मंडी शांतीनगर स्थित एमजी कालेज के ग्राउंड पर लग रही है। जिला प्रशासन ने पटाखा व्यवसायियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किये हैं कि गली-कूचों में कोई भी पटाखा नहीं बेंचेंगा। लाइसेंसधारी पटाखा कारोबारी चिन्हित स्थान एमजी कालेज के मैदान से ही पटाखों का कारोबार करेंगे। जिला प्रशासन के निर्देशां पर अमल करते हुए पटाखा कारोबारियों ने एमजी कालेज के मैदान में तैयारियों को शुरू कर दिया है। शाम तक पटाखा मण्डी सजकर तैयार हो जायेगी और सुबह से ही पटाखा बाजार ग्राहकों से गुलजार हो जायेगा।
No comments:
Post a Comment