ई-रिक्शा चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 27, 2024

ई-रिक्शा चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांशीराम कालोनी हरदौली घाट से चोरी हुआ था ई-रिक्शा

बांदा, के एस दुबे । छह दिन पूर्व कांशीराम कालोनी हरदौली घाट से ई-रिक्शा चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने रिक्शा चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए तहकीकात शुरू कर दी थी। रविवार को नगर कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 19 अक्टूबर को कांशीराम कालोनी हरदौली घाट थाना कोतवाली नगर के रहने वाले प्रकाश पुत्र रघुवर का ई-रिक्शा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। पीड़ित की सूचना पर 25 अक्टूबर को थाना कोतवाली नगर में अज्ञात चोरों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। 26 अक्टूबर को चोरी गये ई-रिक्शे को मवई चौराहे से अभियुक्त जयदीप

पुलिस गिरफ्त में युवक और बरामद किया गया रिक्शा

दीक्षित पुत्र ऋषिकेश दीक्षित के कब्जे से बरामद किया गया, मौके से उसका साथी छेद्दू खान उर्फ सिद्दतुल पुत्र स्व. अजीज खान निवासी कांशीराम कालोनी हरदौली घाट ब्लाक नंबर 45 कमरा नम्बर 706 थाना कोतवाली नगर जनपद भागने मे सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम जयदीप दीक्षित पुत्र ऋषिकेश दीक्षित निवासी ब्लाक नंबर 21 कमरा नम्बर 333 काशीराम कालोनी हरदौली घाट बताया है। उसके पास से एक ई-रिक्शा बरामद हुआ है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, उप निरीक्षक अनुग्रह नारायण मौर्य, कांस्टेबल जनक सिंह यादव, धरमू पांडेय आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages