बांदा, के एस दुबे । मुख्यमंत्री ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के शुभारंभ का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इस दौरान डीएम नगेंद्र प्रताप, पालिका चेयरमैन मालती बासू, सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान डीएम ने छात्रों को प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया। जनपद के संस्कृत विद्यालयों और
कलेक्ट्रेट में संबोधित करते डीएम नगेंद्र प्रताप |
महाविद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति धनराशि खाते में आरटीजीएस के माध्यम से वितरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी भाषा, अपनी संस्कृति को संरक्षित करने की बात कही। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सहित विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, वंदना गुप्ता, राजकुमार राज आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment