टैलेंट सर्च ट्रायल में 200 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 17, 2024

टैलेंट सर्च ट्रायल में 200 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

सेंट जार्ज क्रिकेट अकादमी में किया गया ट्रायल का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । सेंट जार्ज अकादमी के दौरान टैलेंट सर्च क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया। इस दौरान सूबे के आठ जिलों के दो सैकड़ा से क्रिकेट खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 12 वर्ष के खिलाड़ियों में युवा टैलेंट देखने को मिला। सेंट जार्ज स्कूल में आयोजित चयन ट्रायल में हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कानपुर, महोबा, अयोध्या, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कुल 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस ट्रायल में 12 वर्ष के खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जैसा कि वह इस लीग का नाम है, उसी की तरह हमें युवा टैलेंट देखने को

चयन ट्रायल के लिए आए क्रिकेट खिलाड़ी।

मिला। इस ट्रायल के मुख्य चयनकर्ता जितेंद्र सिंह यादव स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर के कोच व आलोक साहू, युवा उदघोषक अभिषेक तिवारी, शिवांश, आकांक्षा, विवेक नामदेव, लक्की बौद्ध, नील ठाकुर, महेश साहिल मौजूद रहे। ट्रायल का उदघाटन सेंट जॉर्ज क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन व स्कूल के प्रधानाचार्य अल्बर्ट रस्किन, राघवेंद्र तिवारी ने किया। अतिथियों ने कहा कि ट्रायल के दौरान संबंधित खिलाड़ी का टैलेंट परखने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह से अच्छे खिलाड़ियों की परख की जा सकती है।

अंडर-16 क्रिकेट खिलाड़ियों की लीग जल्द : भारद्वाज

बांदा। बचपन प्ले स्कूल में बीसीए की बैठक का आयोजन हुआ। निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर अण्डर-16 के खिलाड़ियों के लिए एक लीग का आयोजन शीघ्र ही कराया जायेगा। इसमें अण्डर-16 आयु वर्ग के सभी जिला स्तरीय खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट के लिये चयन के लिए ट्रायल का आयोजन शीघ्र कराया जायेगा, जिसकी तिथि दो दिवस में सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

ट्रायल के दौरान नेट में प्रैक्टिस करता खिलाड़ी।

लीग को कराने का मुख्य उद्देश्य छोटे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने का है, ताकि अपने जनपद से निकाल कर मंडल, प्रदेश, देश और दुनिया में अपने अच्छे खेल के दम पर जगह बना सकें। बैठक में अध्यक्ष चन्द्रमौलि भारद्वाज के अलावा क्रीड़ा सचिव राममिलन गुप्ता, उपाध्यक्ष मो. अहमद, प्रदीप गुप्ता, विनय श्रीवास्तव, कुतैबा जमां खां, रेहान खान, विप्रांश यादव, मनोज मिश्रा, सारिक नियाज़ी, तरुन नन्दा आदि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages