मेले का लिया जायजा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने तहसील राजापुर में संकट मोचन हनुमान मंदिर में चल रहे क्षेत्रीय मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन किया। मंदिर में मौजूद पुजारी लखनलाल त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को विश्व कभी गोस्वामी तुलसीदास एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर के पूर्व वृतान्त के बारे में बताया। शनिवार को डीएम ने मेला का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि रात में प्रकाश व सुरक्षा की व्यवस्था दुरुस्त करें। कहा कि मेले में जो झूले लगेंगे, उनसे सर्टिफिकेट अवश्य लें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि मेला सकुशल संपन्न करायें।
हरीझंडी दिखाते डीएम। |
इसके बाद नगर पंचायत राजापुर में विश्व कवि गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति पर पूजन अर्चन किया। नगर पंचायत राजापुर में रोटी बैंक, पहली रोटी गाय के नाम, अन्नदान महादान नामक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने गौ माता को चुनरी ओढाकर व माला पहनाकर रोटी खिलाकर पूजा अर्चन किया। इस मौके पर अध्यक्ष नगर पंचायत राजपुर संजीव मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी जय करन सिंह, थाना प्रभारी मनोज सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राजापुर बालकृष्ण गौतम मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment