साइबर अपराध से बचाव को बताया
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने नोडल अधिकारी मिशन शक्ति/सीओ राजापुर जयकरन सिंह की मौजूदगी में यातायात माह नवम्बर जागरूकता अभियान के तहत पहाड़ी के हरिमोहन सिंह इंटर कॉलेज बछरन में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, मिशन शक्ति अभियान व साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया। शनिवार को एसपी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि शारदीय नवरात्रि से उप्र सरकार की मिशन शक्ति अभियान-5 योजना जारी है। अभियान के तहत बेटियों व बेटों को जागरूक किया जा रहा है। सरकारी का एक नारा है बेटी बचाओ, इस समय बेटे-बेटी दोनों को बचाओ। लडके, बेटे की भूमिका में रहेगें तो हमारे समाज की बेटिया सुरक्षित रहेगी। समाज में कोई देवी-देवता जिन्दा है तो मेरे माता-पिता तथा गुरुजन हैं, जो हमें सही दिशा में लाने का कार्य करते है। छात्र-छात्रओं को सुरक्षा संबंधित
एसपी को सम्मानित करते प्रधानाचार्य। |
हेल्पलाइन नम्बरों बाबत जानकारी दी। मौजूद छात्र-छात्रओं को बताया कि सभी थानों में महिलाओ की सुरक्षा-सहायता को एक महिला हेल्पडेस्क बनाया है। महिला पुलिसकर्मी महिलाओं की शिकायत सुनती हैं। समय से उनका निस्तारण करती हैं। महिला सुरक्षा सम्बन्धी हेल्पलाइन नम्बरों के पंपलेट बांटकर जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने व शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित किया। जिले में गठित एंटी रोमियो स्क्वायड टीम के बारे में बताया। कहा कि सादे वस्त्रों तथा प्राइवेट वाहनों से सार्वजनिक स्थलों स्कूल, कालेज व कोचिंग संस्थान के आसपास चिन्हित कर शोहदो/मनचलो के आपत्तिजनक हरकतों को रोकने को सघन जांचकर लोगो से पूंछताछ की जाती है। इसके बाद एसपी ने यातायात नियमों संकेत सिंग्नल, ओवर स्पीडिंग, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व तीन सवारी न बैठाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, सड़क पर वाहन चलाते समय स्टंट न करने, हादसे में घायल व्यक्ति की मदद, नशे में वाहन न चलाने, लेन ड्राइविंग व तेज हार्न न प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, कोहरा के समय फोग लाइट का प्रयोग करने, दायें-बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करने के साथ हादसों में कमी लाने को जागरूक किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्रीमती रीता सिंह, अपराध निरीक्षक पहाड़ी प्रभुनाथ सिंह, प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह, पीआरओं प्रदीप पाल, स्कूल गुरुजन व अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment