समस्याओं का समाधान न होने पर भाकियू ने शुरू किया धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 5, 2024

समस्याओं का समाधान न होने पर भाकियू ने शुरू किया धरना

मुख्य चौराहे पर धरना देते हुए किसान नेताओं ने की नारेबाजी

समस्याओं का समाधान न होने तक जारी रहेगा धरना

बबेरू, के एस दुबे । किसानों की समस्याओं का समाधान न किए जाने को लेकर मंगलवार को भाकियू पदाधिकारियों ने बबेरू मुख्य चौराहे पर धरना शुरू कर दिया। नारेबाजी करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि अधिकारियों की ओर से सिर्फ आश्वासन ही दिए जा रहे हैं, जबकि किसान परेशान नजर आ रहा है। कहीं सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है तो कहीं किसानों को खाद के लिए हलाकान होना पड़ रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा।

बबेरू मुख्य चौराहे पर धरने पर बैठे किसान नेता

भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे मैन चौराहा अदभुत शिव मदिर मे 12 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना मे बैठे गये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अवधेश सिह पटेल ने बताया बबेरू तहसील के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत बबेरू मिलाथू निलाथू बड़ागांव मुसीवा दफ्तरा साथी कोरम आदि में पाइप लाइन डालने में खराब हुई सीसी रोड व खडजा खराब होने तथा टोटियों में पानी आना इन समस्याओं को तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाए। बबेरू तहसील की सभी सहकारी समितियों में डीएपी व यूरिया खाद का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए। बबेरू-कमासिन राजकीय कृषि बीज भंडार प्रदर्शन में मिनी किट वितरण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अधिकतर बीज बाजारों में बेचा जा रहा है। प्रदर्शन व मिनीकिटो का स्थलीय निरीक्षण कर जांच की जाए और तहसील क्षेत्र के किसानो ने केसीसी ऋण ले रखा है, उनकी वसूली पर रोक लगाई जाए। इन्हीं सभी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने में बैठ गए। कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मान जाएंगे तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान बृजराज सिंह यादव जिला संगठन मंत्री ,अश्विनी कुमार, मधुकांत, राहुल यादव रामविष्णु मोहनलाल वर्मा, ओमप्रकाश पटेल, शिवम रस्तोगी संतराम सहित किसान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages