गुलाबी ठंड से बढ़ रहे वायरल फीवर के मरीज, कई भर्ती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 3, 2024

गुलाबी ठंड से बढ़ रहे वायरल फीवर के मरीज, कई भर्ती

एक मासूम बच्चे समेत सात लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बांदा, के एस दुबे । लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज लागों के लिए घातक साबित हो रहा है। शाम होते ही लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। लापरवाही के चलते लोग मौसम की मार का शिकार हो रहे हैं। रविवार को अवकाश होने पर भी ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में वायरल फीवर से पीड़ित होकर आने वाले मरीजों की भीड़ रही। एक मासूम समेत सात लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि बदलता हुआ मौसम मरीजों में इजाफा कर रहा है। अक्टॅबर माह के आखिर से ही रात के समय ठंड का एहसास होने लगा था। नवंबर माह शुरू होते ही अब रात के समय ठंड में इजाफा होने लगा है। जबकि दिन के समय निकलने वाली तेज धूप की वजह से लोगों को पसीने से तर-बतर होना पड़ रहा है। इसके साथ ही गर्मी का मौसम मानते हुए लोग अभी लापरवाही भी कर रहे हैं, जिसकी वजह से लोग वायरल फीवर, खांसी-

ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज और मौजूद तीमारदार

जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। रविवार को ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में बुखार पीड़ित मरीज पहुंचे। एक मासूम बच्चे समेत सात मरीजों को जिला अस्पताल में पिछले चौबीस घंटों में भर्ती किया गया। ट्रामा सेंटर के ईएमओ डा. विनीत सचान का कहना है कि बदल रहे मौसम में सावधान रहने की जरूरत है। लापरवाही करने पर लोग खांसी जुकाम के साथ ही वायरल फीवर की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बुखार की चपेट में आने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला अस्पताल में उपचार कराएं, लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। इधर, बुखार से पीड़ित होने पर पिछले चौबीस घंटों में जंगल दफ्तर इलाके में रहने वाले पांच वर्षीय कवि सिंह, 18 वर्षीय दिव्यांशी पुत्री भैरम निवासी आदर्श नगर, 30 वर्षीय श्रीकांत निवासी जवाहर नगर, वंशीडेरा पैलनी निवासी 50 वर्षीय श्रीचंद्र, 35 वर्षीय नीलम पत्नी भूरा निवासी ओरन के अलावा अन्य लोगों को भी जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

प्राइवेट अस्पतालों में भी उमड़ रही भीड़

बांदा। बदल रहे मौसम में वायरल फीवर समेत खांसी-जुकाम के मरीजों में इजाफा हुआ है। सरकारी अस्पताल के साथ ही मेडिकल कालेज इमरजेंसी और प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से लेकर शाम तक वायरल फीवर की चपेट में आए मरीजों का उपचार किया जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों का कहना है कि बदलता हुआ मौसम घातक साबित हो रहा है। वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चिकित्सकों ने लोगों से बदल रहे मौसम में एहतियात बरतने की अपील की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages