खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद खान । राष्ट्रीय नदी दिवस के अवसर पर खागा तहसील के गुरसंडी स्थित निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भव्य गंगा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिए जाने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया। जिसका उद्देश्य गंगा के संरक्षण, उसकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को उजागर करना और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। महोत्सव के दौरान गंगा नदी की पवित्रता और इसके संरक्षण पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से
गंगा महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करते विद्यालय के छात्र। |
गंगा नदी के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं ने गंगा की धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे स्वच्छ और अविरल बनाए रखने का संदेश दिया। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के जल स्रोतों को स्वच्छ रखने और गंगा जैसी नदियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहयोग दें। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने और इसके संरक्षण के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों और स्थानीय निवासियों ने भी हिस्सा लिया और गंगा महोत्सव के आयोजन की सराहना की।
No comments:
Post a Comment