गीता श्लोक, निबन्ध, एवम् भाषण प्रतियोगिता
कानपुर, संवाददाता - श्रीमदभगवदगीता वैदिक न्यास, दक्षिण जिला द्वारा आयोजित गीता श्लोक, निबंध एवम भाषण प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि हरेंद्र मूरजानी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गीता हमें संदेश देती है 'अद्वेष्टा सर्वभूतानाम' हम सभी प्राणियों के प्रति द्वेष भाव न रखें क्योंकि द्वेष रखने से हमारे मन की ऊर्जा का निरंतर ह्रास होता है और दूसरी ओर गीता सर्वभूत हितेरता की प्रेरणा देकर केवल मनुष्य ही नहीं अपितु पशु पक्षी, कीट पतंग, पेड़ पौधे आदि सभी के हित का संदेश देती है। जन-जन में गीता के ज्ञान का प्रकाश फैले यही उद्देश्य है इस आंदोलन का । कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपेश अवस्थी ने की । स्वागत एवं परिचय राजेन्द्र अवस्थी ने कराया । संचालन अनिल गुप्ता ने
किया। निर्णायक के रूप में राकेश शंकर त्रिपाठी और डॉक्टर सुधा गुप्ता रहे। इसमें 15 विद्यालयों के लगभग 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। श्लोक प्रतियोगिता में तैयबा ने प्रथम ,नेहा ने द्वितीय, और रोशनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में भावना सविता ने प्रथम ,आकाशी प्रजापति ने द्वितीय और सेजल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में रिश्ता शर्मा ने प्रथम, रानी गौतम ने द्वितीय और सौरभ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सुरेंद्र गेरा ,अंकुर जी , अनिल त्रिपाठी, आदेश पाल, श्याम सुंदर आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment