मिशन शक्ति के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम
जसपुरा, के एस दुबे । क्षेत्र के गौरीकला रोड पर स्थित सहकारी समिति दफ्तर के सामने थाना प्रभारी मोनी निषाद के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा और सशक्तिकरण पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला कांस्टेबल अर्चना, उपनिरीक्षक राजाराम पांडे और महिला पीआरडी सदस्य रामकली ने महिलाओं को उनके अधिकारों, आत्मनिर्भरता और समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वालंबन के महत्व पर चर्चा
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मौजूद पुलिस व छात्राएं |
करते हुए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। महिला अधिकारियों ने मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों को समझाते हुए बताया कि यह पहल महिलाओं को न केवल सशक्त बनाने के लिए है, बल्कि समाज में उनके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में भी काम कर रही है। उपस्थित महिलाओं ने इस कार्यक्रम से प्रेरणा ली और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का संकल्प लिया। मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसे कार्यक्रम महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें सुरक्षा के लिए सही कदम उठाने में मददगार साबित हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment