रामवन गमन मार्ग व सोलर पार्क परियोजना में लायें तेजी: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 17, 2024

रामवन गमन मार्ग व सोलर पार्क परियोजना में लायें तेजी: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय मार्ग संख्या 731ए रामवन गमन मार्ग पैकेज- 5 व 800 मेगावाट अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क परियोजना की प्रगति पर चर्चा हुई। डीएम ने दोनों परियोजनाओं को प्राथमिकता से अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। रविवार को रामवन गमन मार्ग परियोजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि ये परियोजना 34 गांवों को जोड़कर क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। डीएम ने तहसीलदारों व उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि अधिग्रहण में किसी प्रकार की देरी न हो। किसानों के अंश निर्धारण व भुगतान संबंधी प्रक्रियायें जल्द पूरी करें। किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो।

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

800 मेगावाट क्षमता वाले अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क परियोजना पर डीएम ने बताया कि 3400 एकड़ में से अब तक 3234 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। उन्होंने शेष भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने व अधिग्रहीत भूमि की तारबंदी कर सुरक्षा के निर्देश दिए। टूस्को के प्रतिनिधि डीजीएम जेएन सिंह ने बताया कि लीज प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। डीएम ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से जिले को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी। डीएम ने कहा कि रामवन गमन मार्ग व सोलर पावर पार्क जैसी परियोजनाओं से जिले के विकास को गति मिलेगी। बैठक में एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, एसडीएम कर्वी पूजा साहू, मानिकपुर पंकज वर्मा व तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। टूस्को, पीडब्ल्यूडी, एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट पेश की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages