सौर पावर प्लांट से बिजली की होगी बचत: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 17, 2024

सौर पावर प्लांट से बिजली की होगी बचत: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि निजी घरो पर सोलर रूपटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित कर विद्युत बचत करने को शासन ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत बारह हजार घरो को अच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रमुख सचिव नगर विकास के निर्देश में नगर पालिका/नगर पंचायतो को लक्ष्य आवन्टित हुए है। नगर पालिका कर्वी को 9900, नगर पंचायत मऊ 300, राजापुर 300, मानिकपुर 300 तथा

डीएम शिवशरणप्पा जीएन।

जिला विद्यालय निरीक्षक को 200 और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को एक हजार का लक्ष्य दिया गया है। रविवार को डीमए ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति को अधिक से अधिक उपभोक्ताओ को योजना के बारे में जानकारी दें। पीएम सूर्यघर पोर्टल की वेबसाइट या स्मार्ट फोन एप डाउनलोड कर आवेदन हो रहे है। कहा कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में लाभार्थियों को प्रेरित कर आवेदन करायें। अधिक जानकारी को परियोजना अधिकारी यूपी नेडा के मो 9415703914 पर सम्पर्क करें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages