जनपद उन्नाव में विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर उदय सांस्कृतिक संस्थान,
देवेश प्रताप सिंह राठौर,
वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश उन्नाव द्वारा पूरब खेड़ा सिविल लाइंस ,उन्नाव निवासी वरिष्ठ रंगकर्मी जब्बार अकरम के आवास पर गुरुवार को मनाया गया ,जिसमें वरिष्ठ रंगकर्मी जब्बार अकरम ने कहा- कि रंगमंच के माध्यम से आप अपना करियर बना सकते हैं हमसे जुड़ने की जरूरत है ,भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ,नई दिल्ली से डिप्लोमा लेकर आप अपना करियर शुरू कर सकते हैं ,जिसमें सरकार भी पूरी तरह से मदद करती है।इस अवसर पर रंगकर्मी शफी अहमद खान ने कहा -कि वर्तमान परिवेश में जबकि सिनेमा, वेब सिरीज, की हर तरफ चर्चा है लेकिन रंगमंच नाट्य विद्या से ही निकल कर इस क्षेत्र में जो भी कलाकार आए हैं उन्होंने अपना अच्छा स्थान बनाया है। वहीं रंगकर्मी जया उपाध्यक्ष ने कहा - कि रंगमंच एक ऐसा मंच है जहां पर कलाकारों को अपनी
कला का प्रदर्शन करने का पूरा मौका मिलता है उन्होंने कहा कि विश्व रंगमंच दिवस पर सभी कलाकारों से अपील करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा कलाकार रंगमंच से जुड़े। वहीं रंगकर्मी राघवेन्द्र सिंह ने कहा- कि रंगमंच से जुड़ने के बाद मुझे लगा कि मेरे अंदर भी एक कलाकार छिपा हुआ था जिसको मैंने रंगमंच के माध्यम से उसको बाहर निकाला रंगमंच एक अच्छा माध्यम है अच्छा कलाकार बनने के लिए। रंगकर्मी शैलेन्द्र तिवारी ने कहा -कि रंगमंच अभिनय का एक अच्छा माध्यम है जिसमें हमको बोलने का, बैठने का, बात करने का सलीका सिखने को मिलता है। कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी रंगकर्मी साथियों का वरिष्ठ रंगकर्मी जब्बार अकरम, व रफीक अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment