अंतिम दिन आचार्य ने कथा श्रवण के बताए लाभ - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Friday, March 28, 2025

demo-image

अंतिम दिन आचार्य ने कथा श्रवण के बताए लाभ

आज कथा पूर्णाहुति के साथ होगा विशाल भण्डारा

फतेहपुर, मो. शमशाद । बारह मील चौराहा भदसरी रोड पर सनातन धर्म प्रचार मंच के बैनर तले चल रही श्रीमद भागवत महापुराण कथा एवं धर्म कर्म ज्ञानोपदेश के अंतिम दिन कथा व्यास बीतराग, ज्ञानमूर्ति, परमहंस संत स्वामी सूर्य प्रबोधाश्रम महराज स्वामी स्वात्मानंद महाराज ने श्री कथा श्रवण का लाभ मुख्य यजमान कंचन लता सिंह पत्नी वीरेंद्र प्रताप सिंह व मंच के सक्रिय सदस्य संतोष सिंह राजू पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में सभी सनातनी भक्तजनों को प्राप्त हो रहा है। जिसमें सप्तम दिवस की कथा में क्षिति जल पावक गगन समीरा, पंचतत्व मिल

9
कथा में भाग लेतीं महिलाएं।

बना शरीरा। कथाव्यास ने मानव की देह पांच तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश और वायु इन पांच तत्वों से यह शरीर रचा है और इन्हीं पांच तत्वों में विलीन हो जाता है। आत्मा अमर है, शक्ति है और शक्तिमान है एवं लक्ष्मी है व नारायण भी है का विस्तृत वर्णन किया। इस अवसर पर सनातन धर्म प्रचार मंच के सक्रिय सदस्य केशवराम त्रिपाठी, बीपी पाण्डेय, शोभा सिंह, राज किशोर अग्निहोत्री, प्रेमशंकर मिश्र प्रवक्ता, राम कृष्ण पाण्डेय, रविशंकर मिश्रा, आदर्श मिश्रा, अजय त्रिवेदी, आशुतोष मिश्रा भी रहे। कथा पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन कल (आज) 11 बजे से होगा। यह जानकारी सनातन धर्म प्रचार मंच के मीडिया प्रभारी अजय सिंह चौहान ने दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *