भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
बांदा, के एस दुबे । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत का आयोजन गुरुवार को मंडलीय कार्यालय में हुआ। पंचायत के दौरान किसान नेताओं ने यूरिया खाद न मिलने और अन्य समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद किसानों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की। मासिक पंचायत में चर्चा करने के बाद सौंपे गए ज्ञापन में किसान नेताओं ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पूरे जनपद में अभी तक पानी की आपूर्ति बेहतर तरीके से नहीं हो पा रही है। सड़कों की मरम्मत भी नहीं कराई गई है। इससे आम जनता के साथ ही किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि यूरिया खाद की किसानों को भारी किल्लत हो रही है। सहकारी समितियों में पर्याप्त खाद की व्यवस्था न होने की वजह से किसान परेशान है। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि कृषि अधिकारी का कोई नियंत्रण नहीं है। खाद
मंडलायुक्त को ज्ञापन देने आए किसान। |
की कालाबाजारी को रोकते हुए प्रभावी काय्रवाही करने की मांग किसान नेताओं ने आयुक्त से की है। किसान नेताओं ने ज्ञान में कहा कि जिला विपणन अधिकारी की लापरवाही के चलते धान खरीद केंद्रों में खरीद बंद पड़ी हुई है। शासन की ओर से खरीद में 20 रुपये प्रति कुंतल पल्लेदारी निर्धारित है। जबकि खरीद केंद्रों में पल्लेदारी के नाम पर कटौतती की जा रही है। इस प्रकार गरीब किसानों को लूटने का काम किया जा रहा है। इइसके साथ ही किसानों ने जनपद हमीरपुर की मौदहा तहसील में अन्ना मवेशियों से किसानों के परेशान रहने का मुद्दा उठाया गया। कहा कि किसान रात भर जागकर अपनी पुसलों की रखवाली कर रहा है। पलक झपकते ही अन्ना मवेशी फसल चट कर रहे हैं। किसान नेताओं ने आयुक्त से समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बलराम तिवारी, महेंद्र त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, रोहित द्विवेदी, रचना सेन, शिरोमणि, शैलेंद्र सिंह समेत अन्य किसान नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment