निर्माण कार्यों को तेज गति से पूरा कराया जाए : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 26, 2024

निर्माण कार्यों को तेज गति से पूरा कराया जाए : आयुक्त

सेतुओं के निर्माण में गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान

फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाई जाए, न हो लापरवाही

बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में गुरुवार को मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। आयुक्त ने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही न की जाए। इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों और पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने और निर्धारित समयानुसार आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने महोबा जनपद में विद्युत बिल सुधार के लिए विद्युत विभाग का कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि खराब ट्रान्सफार्मर शहरी क्षेत्रों में निर्धारित अवधि के अनुसार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित

समीक्षा बैठक को संबोधित करते चित्रकूटधाम मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी।

अवधि में बदले जायें। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अवशेष किसानों का केवाईसी कराने तथा फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला अस्पताल बाॅदा की सीटी स्कैन मशीन को ठीक कराये जाने के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी नवजात बच्चों का जन्म के समय रजिस्टेªशन अवश्य कराये जाने तथा छूटे हुए सभी बच्चों का टीकाकरण शत् प्रतिशत कराये जाने के साथ आशा द्वारा लोगों को टीकाकरण कराये जाने के सम्बन्ध में उनके अभिभावकों को जागरूक भी किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त गर्भवती महिलाओं की सभी जांचे समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को ई-आफिस बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रभावी रूप से कार्यवाही करते हुए पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निराश्रित सभी गौवंशों कोे गौशालाओं में संरक्षित करने हेतु सीवीओ महोबा एवं बाॅदा को निर्देशित किया। उन्होंनेे सहभागिता योेजना मेें दिये जाने वाले गौवंशों की सुपुदर्गी बढाये जाने तथा उनका समय से भुगतान कराये जाने के साथ पशुओ का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच का भी ध्यान रखने केे निर्देेश दियेे। आयुक्त ने जल जीवन मिशन हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत जिन गाँवों में कनेक्शन दिये गये हैं, उन गाॅवोें मेें नियमित रूप सेे जलापूर्ति निश्चित रूप से निर्धारित समय के अनुसार कराये जाने तथा सभी अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खोदी गयी सभी सड़कों को शत्प्रतिशत रूप से गुुणवत्तायुक्त मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में चित्रकूट एवं बाॅदा में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन सेतुओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश सेतु निगम के अधिकारियों को दिये। आयुक्त ने सड़़क निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि नई सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने चित्रकूट जनपद में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं ओपेन जिम के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने पर्यटन विभाग द्वारा महोबा में संचालित दो परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने 15वें वित्त एवं 5वें राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए हमीरपुर जनपद में कार्यों में अपेक्षित प्रगति एवं सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के बैंक से क्रेडिट लिंकेज कराये जाने के कार्य में जनपद बाॅदा व महोबा में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में हमीरपुर एवं महोबा में पात्र लाभार्थियों का आॅनलाइन आवेदन कराकर एवं सत्यापन कर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाकर योजना से लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में डीएम बांदा नगेंद्र प्रताप, डीएम चित्रकूट शिवशरणअप्पा जीएन, डीएम हमीरपुर घनश्याम, डीएम महोबा मृदुल चौधरी, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द कुमार सहित मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages