पीडीए यात्रा नायक का किया गया स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 19, 2025

पीडीए यात्रा नायक का किया गया स्वागत

तिंदवारी, के एस दुबे । पीडिए जनसंदेश यात्रा, तिन्दवारी विधानसभा के नगर तिन्दवारी में यात्रा नायक महेश कश्यप का आगमन हुआ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह 'आर्यन के नेतृत्व में सैकड़ों खंगार समाज के लोग समाजवादी पार्टी पीडिए को समर्थन दिया। सपा नेता विक्रम सिंह आर्यन ने पीड़िए नायक प्रदेश सचिव, महेश कश्यप को महाराज खेत सिंह खंगार की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मां, जिलाध्यक्ष डा, मधुसूदन

यात्रा नायक महेश कश्यप को सम्मानित करते सपाई।

कुशवाहा, जिला महासचिव एजाज खान, राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा ओमनारायण त्रिपाठी विदित, आमिर खान मन्नी, सपा नेता अनिल यादव, विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद निषाद, महेंद्र यादव, सदस्य जिला पंचायत रजनी यादव, बबेरू विधानसभा की वरिष्ठ नेत्री किरन यादव, बृजेश पटेल, हफीजुल इस्लाम, घनश्याम खेगर प्रधान, बीरेंद्र सिंह खंगार पूर्व प्रधान, अखिलेश सिंह खंगार पूर्व प्रधान,शिवलखन सिंह खंगार क्षेत्र पंचायत सदस्य, राममिलन खंगार, एवं भारी संख्या में खंगार समाज के लोग, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सहभागी बने।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages