राष्ट्रीय अध्यक्ष के चाचा के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना
फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार फ्रंटल संगठनों की मासिक बैठक के क्रम में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की मासिक बैठक गुरूवार को कैंप कार्यालय जेल रोड में आहूत की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ अमित पाल ने आए हुए पदाधिकारियों से विधानसभा की वोटर लिस्ट सत्यापित करने के बाबत चर्चा की। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली न करें। जिन लोगों के नाम मतदाता सूची
बैठक में भाग लेते पदाधिकारी। |
में नहीं है उनके नाम बढ़वाने का काम करें। बैठक के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव की मृत्यु की सूचना पर शोक संवेदना प्रकट कर बैठक समाप्त करने की घोषणा की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू, चंद्रमणि भास्कर, जिला महासचिव राजेंद्र पासवान, अश्वनी यादव, जिला सचिव इन्द्रराज पाल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment