भाकियू अराजनैतिक ने ब्लाक मुख्यालय पर भरी हुंकार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 9, 2025

भाकियू अराजनैतिक ने ब्लाक मुख्यालय पर भरी हुंकार

प्रदेश उपाध्यक्ष ने की शिरकत, आवारा पशुओं का छाया मुद्दा 

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के निर्देश पर यूनियन की मासिक बैठक आकांक्षी ब्लाक मुख्यालय हथगाम में हुई जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर समाधान के लिए आवास बुलंद की गई। तहसीलदार जगदीश सिंह, खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान, एसडीओ वीर बहादुर सिंह अवर अभियंता विद्युत कपूर कृष्णा ने किसानों के बीच पहुंचकर समस्याओं के समाधान की पहल की। किसान नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि जिन गांवों में आवारा पशुओं की समस्या है उन सभी आवारा पशुओं को वाहनों में भरकर हर हाल में गौशाला पहुंचाया जाए वरना जानवरों को लेकर ब्लॉक और थाने का घेराव जाएगा।

ब्लाक मुख्यालय पर मासिक बैठक करते भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी।

मीडिया प्रभारी अजय प्रजापति द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पंचायत में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान सिंह चौहान मौजूद रहे। ज्ञापन में कहा गया कि अन्ना जानवरों की वजह से किसानों की गेहूं, आलू, सरसों, मटर की फसल का भारी नुकसान हो रहा है। गांव-गांव ब्लॉक से गाड़ी लगाकर पशुओं को गौशालाओं में भेजा जाए। बिजली विभाग द्वारा जो ओटीएस कैंप लगाया जाता है, गांव-गांव बिल संशोधन नहीं होने के कारण उपभोक्ता परेशान होते हैं। कैंप में बिल संशोधन का भी कार्य किया जाए। इस पर अवर अभियंता कपूर कृष्णा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि कैंप के माध्यम से व्यापक पैमाने पर बिल संशोधन का कार्य किया जाएगा। ज्ञापन के अनुसार किसानों के गेहूं और आलू की सिंचाई के लिए विद्युत सप्लाई कम से कम 10 घंटे की जाए। प्राथमिक विद्यालयों के ऊपर से जो 11 हजार लाइनें हैं, उन तारों को तत्काल हटाने का आदेश दिया जाए। अन्ना जानवरों की सबसे ज्यादा समस्या गौरा बुजुर्ग, करनपुर, मुगलानीपुर, सिठौरा, चोराई, रसूलपुर, रिकौहा, नवाबगंज में है। जहां जानवर झुंड के झुंड फसल पर आक्रमण कर किसानों का भारी नुकसान कर रहे हैं। इन जानवरों को गौशाला पहुंचाया जाए। मखदूमपुर कला के चक गाजीपुर में पानी के टंकी के पाइप टूटे हैं। शिकायत के बाद भी इसे नहीं ठीक किया जा रहा है। रास्ते में पानी भर जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है। अधिकारियों द्वारा फर्जी रिपोर्ट बनाकर समस्या का समाधान कर दिया गया है जबकि मौके पर पाइप टूटे हैं और समस्या बनी हुई है। रसूलपुर गांव में निकलने का जो रास्ता रामगंगा नहर में लकड़ी का पुल था, वह टूट गया है उसे तत्काल बनवाया जाए। प्रदीप सिंह चौहान, अंकित सिंह, अजय प्रजापति, राधेश्याम पासवान, रवि प्रकाश साहू, रवि कुमार मौर्य, मोहम्मद दानिश, लवकुश सिंह, सुदेश मौर्य, दिनेश कुमार, बाबूलाल पाल, पहलवान, लल्लू लोधी सत्येंद्र सिंह, सुनील कुमार, आदि किसान नेता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages