प्रतियोगिता में विजेताओं को वितरित की गई खेल किट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 19, 2025

प्रतियोगिता में विजेताओं को वितरित की गई खेल किट

ब्लॉक स्तरीय कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडल के बाद अब महोबा जनपद में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। ब्लॉक स्तरीय कबड्डी और वॉलीबॉल टीमों के विजेताओं को खेल किट प्रदान की गई। इस किट में वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट, बैडमिंटन सेट, बैडमिंटन नेट आदि सामग्री शामिल थी। खेल अधिकारियों ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह किट खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल को और निखारने में मदद करेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि

कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी।

श्रीराम चंद्र, जिला खेल अधिकारी और अमर सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने और उनके शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र महोबा द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करना है। विजेता खिलाड़ियों ने इस सम्मान के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। अतिथियों ने
विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देते अतिथि

कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों को स्वस्थता का अनुभव होता है। खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिये।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages