चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के निर्देश में अपराध पर अंकुश लगा अपराधियों के विरुद्ध जारी कार्यवाही के क्रम में शहर कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चैकी प्रभारी मण्डी समिति टीम ने अनिल द्विवेदी पुत्र कपूर कुमार द्विवेदी, सुधीर बाबू वर्मा पुत्र गौलाल, राजा विश्वकर्मा पुत्र अयोध्या प्रसाद, राधेश्याम कोरी पुत्र अच्छेलाल, रामशिवदास पुत्र स्व0 रामकिशोर, जुम्मन मिया पुत्र साहबउद्दीन निवासीगण कसहाई थाना कोतवाली कर्वी
पुलिस गिरफ्त में जुएं के आरोपी |
चित्रकूट को ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 2600 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते व जामा तलाशी से 350 रुपये बरामद हुए। आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मुकदमा लिखा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में दारोगा. श्याम देव सिंह चैकी प्रभारी मण्डी समिति, सिपाही शिवपूजन, विपिन कुमार, इंदल, अजीत, विनीत मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment