नॉलेज शेयरिंग के जरिए खेल-खेल में पढे़ंगे छात्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 21, 2025

नॉलेज शेयरिंग के जरिए खेल-खेल में पढे़ंगे छात्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । बेसिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए नवाचार के जरिये शिक्षा को रुचिकर और सरल बनाने हेतु दो दिवसीय नालेज शेयरिंग का आयोजन बीआरसी हुसैनगंज में किया गया। जिसका शुभारंभ डायट प्रवक्ता वीणा सिंह ने सोमवार को किया था। मंगलवार को दूसरे दिन बीईओ दीप्ति रिछारिया ने कहा कि परिषदीय शिक्षा में नवाचार में टीएलएम के प्रयोग से बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। भिटौरा में जो प्रयास दिख रहे हैं जो सार्थक परिणाम देने वाले हैं। कार्यक्रम में ज़मरावा, मोहम्मदपुर कला, लतीफपुर, लोहारी, मकनपुर, हसउपुर, ढकौली

शिक्षकों को शील्ड देकर सम्मानित करते अतिथि।

सहित कुल सात न्याय पंचायतों के 38 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम में प्रथम प्रमेंद्र कुमार सहनीपुर न्याय पंचायत हुसैनगंज द्वितीय गर्विता सिंह फरीदपुर न्याय पंचायत मकनपुर तृतीय अर्चना सिंह चांदपुर न्याय पंचायत ढ़कौली रहे। सभी को खंड शिक्षा अधिकारी ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एआरपी विष्णु प्रकाश मिश्रा, राम प्रताप, सुभ्रांशु त्रिपाठी, अजय अवस्थी, अरुण व सुबोध अग्निहोत्री सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages