गाय के गोबर से सजावटी समान तैयार कर, दिया रोजगार का अवसर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 23, 2025

गाय के गोबर से सजावटी समान तैयार कर, दिया रोजगार का अवसर

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का रहा तीसरा दिन

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. गुलशन सक्सेना के नेतृत्व में ग्राम गढ़ीवा में गाय के गोबर से सजावटी समान बनाने का प्रशिक्षण समाजसेवी अशोक तपस्वी ने दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गाय के गोबर से विभिन्न प्रकार की सजावटी सामग्री तैयार करने की कला सिखाना था। जिससे पारंपरिक कृतियों को बढ़ावा मिले और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। ग्रामीण महिला-पुरुषों को गाय के गोबर से सजावटी वस्त्र, मूर्तियाँ, दीवार सजावट, और अन्य हस्तशिल्प उत्पाद बनाने की विधि सिखाई गयीं इसके माध्यम से स्वदेशी उत्पादों की अहमियत को बढ़ावा देना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले व्यक्तियों को गोबर से विभिन्न सजावटी वस्तुएं बनाने की प्रक्रिया बताई गई। इसमें गाय के गोबर को सही तरीके से तैयार करना, उसे सूखा कर पेस्ट बनाना, और विभिन्न आकारों में ढालना शामिल था प्रशिक्षकों ने गौ मूर्तियों, दीवार पर

शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम को संबोधित करते समाजसेवी अशोक तपस्वी।

लगाने योग्य सजावटी आइटम, और अन्य उपयोगी वस्तुएं बनाने के डिज़ाइन और आंतरिक प्रशिक्षण के दौरान हाथों-हाथ सही तकनीकें सिखाई गईं, जिसे लोगों ने सकारात्मक रूप से लिया और इस कला को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। अशोक तपस्वी ने ग्रामवासियों से कहा कि वह यह कला सीख कर उनसे रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं इसके प्रति क्षेत्रीय लोगों ने उत्साह दिखाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन बौद्धिक सत्र के अंतर्गत ड्रग इंस्पेक्टर संजय दत्त मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। ड्रग इंस्पेक्टर ने छात्राओं को नशे से बचने के लिए जागरूक किया। ड्रग इंस्पेक्टर ने छात्राओं को नशे के सेवन से होने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages