172 क्षय रोगियों को रेडक्रास सोसाइटी ने बांटी पोषण सामग्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 25, 2025

172 क्षय रोगियों को रेडक्रास सोसाइटी ने बांटी पोषण सामग्री

वार्षिक सदस्यता अभियान में सक्रिय योगदान देने वाले सदस्यों को मिला सम्मान

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में 172 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण, आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण व वार्षिक सदस्यता अभियान में सक्रिय योगदान देने वाले सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम टीबी अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विक्रम सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि, उप जिलाधिकारी सदर प्रदीप कुमार रमन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैज अलंकृत माल्यार्पण व शाल भेंटकर सम्मानित किया। डॉ अनुराग ने मुख्य अतिथि को पगड़ी व विशिष्ट अतिथियों को टोकन ऑफ लव के रूप में रेडक्रास चायमग व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने पांच क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही रेडक्रास सोसाइटी के चलाए जा रहे वार्षिक सदस्यता अभियान में सहभागिता निभाने वाले सदस्यों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर

क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित करते अतिथि व रेडक्रास चेयरमैन।

सम्मानित किया। साथ ही कुछ सदस्यों को आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। आजीवन सदस्यों ने गोद लिए सभी 172 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की। पूर्व विधायक ने सोसाइटी के सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया। एसडीएम ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी की भांति समाज के सक्षम लोग निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान करने में सहयोग करें। सीएमओ ने कहा कि जिन लोगों का टीबी का इलाज चल रहा है उन्हें अपने घर के सभी सदस्यों की बलगम की जांच अवश्य करानी है। संचालन चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने किया। चेयरमैन ने सभी क्षय रोगियों को स्वयं व अपने परिवारीजनों को एक्सरे कराने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार लक्ष्मी, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. निशात शहाबुद्दीन, अमरेश सिंह, सोसाइटी के वायस चेयरमैन डॉ रजिया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, आजीवन सदस्य रीता सिंह तोमर, राजकुमारी सोनी, सीमा बाजपेयी, कैप्टन लालजी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र रस्तोगी, वेदप्रकाश गुप्ता, केके सिंह, पवन सिंह, संजय श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, साधना चौरसिया, कृष्णचन्द्र रस्तोगी, गोरेलाल, पुनीत वीर विक्रम, प्रशांत चतुर्वेदी, कल्पना सिंह, रामप्रकाश मौर्य, हिमांशु श्रीवास्तव, राधेश्याम गुप्ता, मनीष कुमार, चैतन्य कुमार, राकेश कुमार, राशिद हुसैन, अभिनव श्रीवास्तव, अशोक शुक्ल, बृजकिशोर, कौशल कुमार श्रीवास्तव, भक्तदास भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages