प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष ने ट्रैवेल्स का किया उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 23, 2025

प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष ने ट्रैवेल्स का किया उद्घाटन

फतेहपुर, मो. शमशाद । अम्मार ट्रैवेल्स-2 का प्रेस क्लब आफ यूपी के जिलाध्यक्ष द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रेस क्लब आफ यूपी के जिलाध्यक्ष का लोगों ने फूल-माला पहनाकर जमकर स्वागत किया। रविवार को शहर के चौक स्टेशन रोड स्थित पनी मोहल्ला में अम्मार ट्रैवेल्स-2 का मुख्य अतिथि प्रेस क्लब आफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो0 शमशाद द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिलाध्यक्ष मो0 शमशाद ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में हज, उमराह, जियारत के लिये जाते हैं। ऐसे में जनपद में ट्रैवेल्स एजेंसी द्वारा लोगों को जाने के लिए बुकिंग कराने में आसानी होगी। प्रोपाइटर मौलाना मो0 दानिश रज़ा ने बताया कि अम्मार ट्रैवेल्स-2 जनपद में उनका

ट्रैवेल्स का फीता काटकर उद्घाटन करते प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष।

दूसरा ट्रैवेल्स ऑफिस है। हज उमराह व ज़ियारत में डीलक्स सेमी डीलक्स समेत विभिन्न श्रेणियों के पैकेज उपलब्ध है। बताया कि नई ब्रांच के उपलक्ष में सभी श्रेणियों में 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस मौके पर प्रेस क्लब आफ यूपी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नफीस जाफरी, जिला उपाध्यक्ष मुकीम अहमद, सुनील गुप्ता, जिला सचिव इरफान काज़मी, अज़हर उद्दीन, मो0 मोबीन, प्रचार मंत्री मो0 शाहिद, मो0 मोईन, मुकीत लाल बादशाह, आसिफ, शहजादे, अमान जाफरी, मो0 लईक आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages