फतेहपुर, संवाददाता । मुंबई गैलेक्सी-2 मेन्स बुटीक का उद्घाटन प्रेस क्लब आफ यूपी के जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बुधवार को शहर के पनी मोहल्ला स्थित मुंबई गैलेक्सी-2 मेन्स बुटीक का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रेस क्लब आफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद व हाजी शरफुद्दीन खान द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रोपाइटर ने बताया कि छह वर्ष पूर्व ब्रांड की शुरुआत की गई थी। जिसका मकसद मुंबई के लेटेस्ट फैशन को जनपद में उपलब्ध कराना है। बताया कि प्रतिष्ठान में 14 साल से ऊपर के लड़कों के लिए खास
![]() |
शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन करते प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष। |
कलेक्शन मौजूद है, जो सीधे मुंबई से मंगवाया जाता है। मुख्य अतिथि मोहम्मद शमशाद ने कहा कि ऐसे बिजनेस वेंचर युवाओं को रोजगार और नया विज़न देते हैं। उन्होंने रुस्तम खान और रेहान खान को इस नए सफर के लिए मुबारकबाद दी और उम्मीद जताई कि यह बुटीक फतेहपुर में फैशन का एक नया ट्रेंड सेट करेगा। उन्होंने प्रतिष्ठान की शुरुआत को सराहाना करते हुए कहा कि अब शहर के फैशन पसंद लोग लेटेस्ट ट्रेंड्स और मुंबई की स्टाइलिश पोशाकों का मज़ा अपने ही शहर में ले सकेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment