महिलाओं के अधिकार समाज की प्रगति पर संगोष्ठी का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 8, 2025

महिलाओं के अधिकार समाज की प्रगति पर संगोष्ठी का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - खुशहाल  बेटियां खुशहाल समाज द्वारा शिवाजी नगर स्थित कार्यक्रम संयोजक शुभ्रा चटर्जी के घर पर शनिवार को महिलाओं के अधिकार समाज की प्रगति पर संगोष्ठी रखी गई। इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष एकता मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के लिए हमें कई कदम उठाने होंगे। हमें महिलाओं को शिक्षा के अवसर प्रदान करने होंगे जिससे वह अपने जीवन को बेहतर बना सकें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए संस्था लगातार कई वर्षों से बेटियों को हुनरमंद बना कर आत्मनिर्भर बना रही है ताकि वह अपने जीवन के निर्णय ले सकें। मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त उद्योग सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 18 से 40 वर्ष के बीच की महिलाओं को कई योजनाओं में लाभ और अधिकार दिए हैं। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट सदस्य राज्य विधिज्ञ परिषद प्रयागराज अंकज मिश्र ने कहा कि महिलाओं के कार्यों के चलते आज उनका समाज में प्रथम स्थान है अधिकारों के साथ  समाज को


आगे बढ़ाने में उनकी महती भूमिका है। संगोष्ठी में  परिवार न्यायालय की काउंसलर संगीता दीक्षित, एडवोकेट एवं वक्ता दिव्यता वाजपेई एडवोकेट, एडवोकेट परमजीत कौर ने कानून में महिलाओं के अधिकारों के विषय में जानकारी दी। संस्था की सह कोषाअध्यक्ष लक्ष्मी शुक्ला ने बताया कि जब महिलाएं अपने अधिकारों का उपयोग करती हैं तो वे अपने परिवार, समाज और देश के लिए योगदान करती हैं।कार्यक्रम का संचालन संस्था की  कोषाध्यक्ष डॉक्टर अपर्णा शुक्ला ने बहुत ही संयोजित ढंग से किया।अंत में आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद संस्था के सचिव अर्चना मिश्रा ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवाजी नगर सोसाइटी के अध्यक्ष रविकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, साधना दीक्षित,  समीक्षा मिश्रा ,सरिता गुप्ता ,आईटीआई की शिक्षिका सीमा शर्मा, के.के. चटर्जी, किरण वर्मा , राधा रानी, विधि टिकवानी सहित आईआईटी  पाण्डु नगर की छात्राएं मौजूद रहीं ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages