45 केवीए सोलर सिस्टम का हुआ शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 19, 2025

45 केवीए सोलर सिस्टम का हुआ शुभारंभ

शिक्षण संस्थानों को ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए

बांदा, के एस दुबे । पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में बुधवार को 45 केवीए सोलर पावर सिस्टम का उद्घाटन हुआ। इस दौरान आयावर्त बैंक के संतोष एसण्ए विनोद केसरवानीए एजीएम व आरएमए आर्यावर्त बैंकए आरओ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता शिवकन्या कुशवाहा ने की। समारोह का औपचारिक शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआए जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्वागत भाषण देते हुए सौर

सोलर सिस्टम का शुभारंभ करते अतिथि।

ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने स्वागत नृत्य व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दींए जिसमें कक्षा पांच के विद्यार्थियों द्वारा विशेष नृत्य प्रमुख आकर्षण रहा। विद्यालय अध्यक्ष शिव शरण कुशवाहा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा सिर्फ भविष्य की जरूरत नहींए बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है। इस मौके पर आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष संतोष एसण् ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी की यह पहल अन्य विद्यालयों के लिए एक प्रेरणा बनेगी। प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी शिक्षकोंए छात्रों व स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर अकादमिक निदेशक वृंदा विजय जिनरालए इंटर कॉलेज के
मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शिवशरण कुशवाहा।

प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंहए निदेशक संध्या कुशवाहाए खेल शिक्षक ललित व वेद सहित राजेंद्र शर्मा ;महोबाद्धए बैंक के नरेश मंगलए राघवेन्द्रए माथुरए कुलदीप साहूए संतोष गुप्ताए रामजी श्रीवास्तव वेंडर सौर ऊर्जा व विद्यालय के शिक्षकगण व छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे। इस पहल से विद्यालय की ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति होगीए जिससे विद्युत व्यय में कमी आएगी और यह छात्रों को नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरूक करने का एक बेहतरीन उदाहरण बनेगा। यह आयोजन भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी के सतत विकास व हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में दर्ज किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओ कविता वर्मा और एकता निगम ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages