मरीजों के हित में और सरल तरीके से करें बात - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 19, 2025

मरीजों के हित में और सरल तरीके से करें बात

मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कार्मिकों को व्यवहार संबंधी दिया गया प्रशिक्षण

बांदा, के एस दुबे । नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में बुधवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां कार्यरत कार्मिकों को मरीजों से अच्छे तरीके से बात करने और उनके हितार्थ कार्य करने की बात कही गई। अक्सर ऐसा होता है कि मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीज जब कोई जानकारी चाहते हैं तो स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर मरीजों से ठीक तरह से बात नहीं करतेए यह गलत है। मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कार्मिकों को व्यवहार संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉण् सुनील कुमार कौशल ने

मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह में कार्मिकों को संबोधित करते प्रशिक्षक।

प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मरीजों के हित में सरल व मृदुभाषा में बात करना चाहिये। इसके बाद नर्सिंग आफिसर रुबीना लालए प्रिया सिसोदिया ने भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। अगले सत्र में सोमेश त्यागी.रामलखन त्यागी नर्सिंग आफिसर ने मानसिक स्वास्थय के बारे में जागरूक करते हुए मरीजों व उनके परिजनों के साथ कर्मचारियों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही जस्टिना जैकब ने लाभार्थी व चिकित्साईकाई कर्मियों की संतुष्टि के बारे में जानकारी दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages