स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर गोष्ठी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 17, 2025

स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर गोष्ठी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला कांग्रेस कमेटी चित्रकूट ने सोमवार को पुरानी बाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर गोष्ठी कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गोष्ठी पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल एडवोकेट ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर दलित, शोषित, वंचित एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए

 गोष्ठी मनाते कांग्रेसी

सदैव संघर्षरत रहे। उनका सादा जीवन, स्पष्ट विचार और अदम्य इच्छा शक्ति लोगों को प्रभावित करती थी। बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने प्रदेश को विकास की नई दिशा दी, जिसे सदैव स्मरण किया जाएगा। गोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष अवधेश करवरिया, जिला सचिव विजय मणि त्रिपाठी, ओमप्रकाश, मोहम्मद करीम भाई, मंजन प्रजापति, छोटू गुप्ता, अरमान खान सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages