ग्रापए व प्राथमिक शिक्षक संघ ने पीड़ित परिवार की मदद को बढ़ाया हाथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 17, 2025

ग्रापए व प्राथमिक शिक्षक संघ ने पीड़ित परिवार की मदद को बढ़ाया हाथ

नगद धनराशि सहित खाद्यान्न सामग्री देकर किया सहयोग

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कोतवाली क्षेत्र के पुरइन गांव में विगत दिनों शादी वाले घर में लगी आग में सब कुछ जलकर खाक होने के बाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई के साथ प्राथमिक शिक्षा संघ ने पीड़ित परिवार को मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं। मालूम हो कि नौ फरवरी 2025 को पुरईन गांव निवासी मिंटू चौहान के घर में आग लगने से उसके घर का सारा सामान जल गया था। आगामी 24 फरवरी 2025 को मिंटू की पुत्री खुशबू का विवाह है। मिंटू की पत्नी सरोज देवी ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी खुशबू की शादी इलाहाबाद में होना तय हुआ है लेकिन शादी के पहले ही घर में आग लगने से दहेज व गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिसको संज्ञान में लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से पीड़ित परिवार की मदद करने का बीड़ा उठाया गया। जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के ओर से 22 हजार की नगद धनराशि का सहयोग दिया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ

पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता सौंपते ग्रापए व प्राथमिक शिक्षक संघ के लोग।

के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी के प्रयास से मिली धनराशि को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी आज संगठन के पदाधिकारी के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर प्राथमिक शिक्षा संघ द्वारा 22 हजार रुपए देने के साथ ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई की तरफ से 25 हजार नगद धनराशि, एक बोरी गेहूं, एक बोरी चावल ,25 किलो चीनी, पांच लीटर रिफाइंड व खाने-पीने का अतिरिक्त समान पीड़ित परिवार को पहुंचाया और परिवार के लिए अधिकारियों से वार्ता करके शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास दिलाने की बात कही। इस मौके पर ग्रापए के प्रांतीय सदस्य अमरजीत सिंह, संरक्षक मंडल से कमलेश सिंह चौहान, विमल सिंह चौहान, प्रवेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम, सदस्य संजय मिश्रा, अनुराग सिंह पटेल, खागा तहसील अध्यक्ष सुनील दत्त तिवारी, मोईन भूपेंद्र सिंह समेत तहसील इकाई के पदाधिकारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages