बैठक में किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा
फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में जहां किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई वहीं आगामी एक मार्च को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आगमन पर बड़ौरी टोल प्लाजा पर स्वागत किए जाने की रणनीति भी बनाई गई। नहर कालोनी प्रांगण में आयोजित मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव रामदत्त मिश्रा, विशिष्ट अतिथि मध्यांचल उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह गौर उपस्थित रहे। साथ ही जिला प्रभारी मधुसूदन तिवारी ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के एक मार्च को जनपद आगमन पर बड़ौरी टोल प्लाजा पर स्वागत किए जाने की रणनीति बनाई गई। स्वागत कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शिरकत
![]() |
नहर कालोनी में बैठक करते भाकियू के पदाधिकारी। |
करेंगे। बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों का कहना रहा कि नहरों में पानी न आने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत संबंधी समस्याएं भी हल नहीं की जा रही हैं। यदि किसानों की समस्याएं हल न हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर नरसिंह, राम आसरे, माधुरी शुक्ला, रोहित अवस्थी, श्याम बाबू सिंह, ओम प्रकाश, श्रीराम यादव, पं0 शिव बाबू शर्मा, कुश त्रिवेदी, प्रशांत सिंह, रणजीत सिंह, संजय सिंह, शिव कुमार यादव, सूरजपाल भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment