मलिन बस्ती में शहरी आवास योजना की दी गई जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 7, 2025

मलिन बस्ती में शहरी आवास योजना की दी गई जानकारी

एसडी सेवा संस्थान की ओर से आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

फोटो नंबर-01 : 

बांदा, के एस दुबे । एसडी सेवा संस्थान के बैनर तले मलिन बस्ती खाईंपार में कुमकुम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की जानकारी दी। योजना के तहत उन महिलाओं को लाभ मिल सकता है जिनके मकान अभी तक पक्के नहीं बने हैं। महिलाओं को बताया गया कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस योजना में प्राथमिकता दी जा रही है। समूह की योग्य महिलाएं जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें, ताकि उन्हें आवास की सुविधा मिल सके।ऑनलाइन आवेदन के दौरान यह सुनिश्चित करें कि स्वयं सहायता समूह सदस्यता वाले कॉलम को सही से सेलेक्ट करवाएं ताकि योजना

मलिन बस्ती में महिलाओं को जागरूक करतीं प्रीती साहू।

का लाभ आसानी से मिल सके। योजना के तहत कच्चे मकानों में रहने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है और विशेष रूप से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लाभ मिल सकता है। ऑनलाइन आवेदन करते समय सही जानकारी भरना आवश्यक है, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो। आवेदन के लिए इच्छुक महिलाएं नजदीकी सहायता केंद्र या ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें अपने आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, समूह सदस्यता प्रमाण पत्र आदि पहले से तैयार रखने होंगे और आवेदन में समूह सदस्यता कॉलम सही से चयन करना होगा।समूह की महिलाएं जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें, ताकि वे इस योजना का लाभ लेकर अपने आवास को पक्का बना सकें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages