सचिव और पंचायत सहायक के गैरहाजिर मिलने पर ब्लाक प्रमुख ने जताई नाराजगी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 6, 2025

सचिव और पंचायत सहायक के गैरहाजिर मिलने पर ब्लाक प्रमुख ने जताई नाराजगी

पहाड़ी, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : ब्लॉक प्रमुख सुशील द्विवेदी ने गुरुवार को भदेहदू ग्राम पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत में सचिव एवं पंचायत सहायक सचिव के उपस्थित न होने पर खण्ड विकास अधिकारी को वेतन रोकने व कार्यवाही के लिए पत्र जारी करने के निर्देश दिए। पहाड़ी ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी कि सचिव निर्धारित तिथि को कभी भी गांव नहीं आते और न ही समय से ग्राम पंचायत कार्यालय खुलता है। इस शिकायत को संज्ञान में लेकर ग्राम पंचायत भदेदू का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पंचायत भवन में ताला लटकता मिला तथा सचिव कमलेश कुमार एवं पंचायत सहायक भी अनुपस्थित मिले।


सचिव को फोन कॉल लगाने पर रिसीव नहीं हुआ। इसी प्रकार बीती एक फरवरी को ग्राम पंचायत वेराउर के निरीक्षण के दौरान भी यही सचिव अनुपस्थित पाए गए थे, जिस पर खण्ड विकास अधिकारी पहाडी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन सचिव द्वारा कार्य शैली पर कोई सुधार नही किया गया, जो अत्यन्त खेद का विषय है। ब्लाक प्रमुख ने खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट को पत्राचार के माध्यम से सचिव के कृत्यों से अवगत कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई करवाने की बात कही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages