शिविर का आयोजन कर मानसिक रोगों की दी गई जानकारियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 28, 2025

शिविर का आयोजन कर मानसिक रोगों की दी गई जानकारियां

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया मानसिक स्वास्थ्य शिविर

नरैनी, के एस दुबे । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। शिविर में जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुशल यादव उपस्थित रहे। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह शिविर लोगों की मानसिक रोगों की जागरूकता के लिए हर वर्ष लगाया जाता है ताकि घर घर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम को प्रचारित किया जा सके। यदि आपको नकारात्मक विचार आता हों, बहुत अधिक गुस्सा आता हो, एक ही विचार मन में बार-बार आता हो, अत्यधिक सफाई करने का मन करता हो, अपने आप से बातें करते हो, हिस्टीरिया या मिर्गी

मानसिक रोग शिविर में मौजूद मरीज व उपचार करते चिकित्सक।

के दौरे आते हो, नींद न आनी वाली समस्याएं रहती हों तो वह मानसिक रोगी हो सकता है। मानसिक रोग से बचाव के लिए प्रातः उठकर 2 किलोमीटर तक टहलना चाहिए योग प्राणायाम करना चाहिए परिवार के साथ समय बिताना चाहिए। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. अजय प्रताप विश्वकर्मा ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए आशाओं द्वारा भी जागरूक कराया जा रहा है। मॉनिटरिंग ऑफिसर नरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस समय भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने स्वास्थ्य के लिए समय नहीं निकल रहा है, अत्यधिक लोग फास्ट फूड का इस्तेमाल करते हैं , तेल मसाला से बनने वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करते हैं जिससे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी खराब रहता है, इससे बचाव के लिए दिनचर्या में सुधार फास्ट फूड तेल मसाला वाली चीजों का प्रयोग कम करें साथ ही अनुलोम विलोम भ्रामरी प्राणायाम अवश्य करें। मनोरोग चिकित्सक डॉ. हरदयाल ने बताया कि यदि मानसिक रोग के लक्षण 15 दिनों से ऊपर रहते हैं तो वह जिला अस्पताल में आकर अपना इलाज करवा सकता है, साथ ही मनोरोग चिकित्सक ने आए हुए मानसिक रोगियों का उपचार किया। क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ रिजवाना हाशमी ने मरीजों की काउंसलिंग की और मरीजों को निशुल्क दवाए बांटी। शिविर में लगभग तीन सैकड़ा लोगों का पंजीकरण किया गया। सामान्य मरीजों को डॉ. लवलेश, डॉ. चेतना मिश्रा, डॉ. स्नेह लता मिश्रा द्वारा उपचारित किया गया। शिविर की देखरेख फार्मासिस्ट उदयभान सिंह, पंकज नामदेव, रघुनाथ सिंह, द्वारा की गई । इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages