काली मंदिर से शुक्रवार को खाटू श्याम सेवा समिति ने निकाली निशान यात्रा
रास्ते में हुई पुष्प वर्षा, नगर पंचायत अध्यक्ष ने श्याम भक्तों को कराया जलपान
तिंदवारी, के एस दुबे । काली माता मंदिर से शुक्रवार को खाटू श्याम सेवा समिति की ओर से निशान याात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष भक्त शामिल रहे। रास्ते में भिड़ौरा, पपरेंदा मार्ग के साथ ही तिंदवारी-बांदा फतेहपुर मार्ग पर लोगों ने पुष्प वर्षाा करते हुए निशान यात्रा का स्वागत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा साहू की ओर से जलपान का पंडाल लगाकर भक्तों को जलपान कराया गया। खाटू श्याम की जय-जयकार गुंजायमान होती रही। शोभा यात्रा निशान की पूजा करके विश्व के कल्याण की कामना के साथ काली माता मंदिर परिसर से निकाली गई। श्रद्धालु निशान उठाकर आगे बढ़े। जल संस्थान विकासखंड कार्यालय नगर पंचायत कार्यालय रामलीला मैदान थाना के सामने से होते हुए काली मंदिर परिसर में
![]() |
खाटू श्याम यात्रा में डीजे की धुन पर थिरकते श्याम भक्त। |
समाप्त हुई श्याम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि 1 मार्च को सब्जी मंडी मैदान में सर जी श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव बाबा का आयोजन किया गया है। भजन गायक शिवम रावल इंदौर ,आलिया शर्मा ,निर्मल शर्मा बरेली, बेटू चंचल ,भजन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। सभी श्रद्धालुजन अबीर,गुलाल उड़ाते भक्ति गीत गाते हुए बाबा का जयकारा लगाते रहे। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा में जहां सबसे आगे घोड़ा और बैंडबाजा रहे थे वहीं भजन गायक अपनी टीम के साथ भजन गाते रहे। कई स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। इस दौरान बग्धी पर सजी श्री श्याम प्रभु की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। खाटू श्याम निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment