पड़ोसी ने बेटे और साथियों के साथ मिलकर किया था मासूम का अपहरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 19, 2025

पड़ोसी ने बेटे और साथियों के साथ मिलकर किया था मासूम का अपहरण

पुरानी रंजिश के चलते दिया था वारदात को अंजामए तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

मरका थाना क्षेत्र के कुम्हेड़ा गांव में 16 फरवरी की शाम को गुम हुआ था तीन वर्षीय मासूम

बांदा, के एस दुबे । मरका थाना क्षेत्र के कुम्हेड़ा गांव में घर से गुम हुए तीन वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में तीन अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पूछतांछ के दौरान मुख्य आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उसने बच्चे का अपहरण किया था। उस बच्चे को वह अपने मित्र को देना चाहता था, उसकी कोई औलाद नहीं थी। गौरतलब हो कि थाना मरका क्षेत्र के ग्राम कुम्हेड़ा गांव के रहने वाले जगजीवन ने 17 फरवरी को अपने तीन वर्षीय बच्चे के 16 फरवरी की शाम से गायब होने के बारे में प्रार्थना पत्र दिया गया थाए जिस पर थाना मरका पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए बच्चे की सकुशल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। जांच के तहत संदिग्ध व्यक्तियों आदि से पूछताछ करने पर बच्चे का

पुलिस गिरफ्त में बच्चे का अपहरण करने वाले तीन अभियुक्त

अपहृत होना पाया गया। इसके तहत 19 फरवरी को थाना मरका पुलिस ने अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों रामधनी वर्मा पुत्र मंगलवा, कमल वर्मा पुत्र रामधनी निवासीगण कुम्हेड़ा थाना मरका और विजयकरन यादव पुत्र जामवंत यादव निवासी गौरीताला निवासी थाना मरका को गिरफ्तार कर लिया। एक अभियुक्त अरविंद यादव पुत्र मुंशी यादव निवासी अहिरानी थाना बिल्हौर जनपद कानपुर अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। पूछताछ में अभियुक्त रामधनी वर्मा पुत्र मंगलवा द्वारा बताया गया कि 14 वर्ष पहले उसकी पुत्री को लापता करने में पड़ोसी बेलाकली पत्नी जगजीवन के सहयोग की शंका को लेकर वह रंजिश मानता था। इसी दौरान कानपुर का रहने वाला अरविन्द यादव पुत्र मुंशी यादव जिसका ससुराल गौरीताला मजरा मरका में है, उसे वह पहले से जानता था। 10 दिन पूर्व अरविंद उसके पास आया और बताया कि उसे एक छोटे बच्चे की जरूरत है। एक व्यक्ति है, जिनको कोई औलाद नहीं है। अगर तुम व्यवस्था कर दो तो उन्हें रुपया भी दूंगा। तभी अभियुक्त रामधनी वर्मा ने सोचा कि पड़ोस के रहने वाली बेलाकली के बच्चे को वह दे देगा तो उसे रुपया मिल जाएगा और बदला भी पूरा हो जाएगा। रंजिश के चलते अपने पुत्र व साथियों संग योजना बनाकर 16 फरवरी की शाम को बच्चे का अपहरण कर लिया था। पुलिस टीम में मरका थाना प्रभारी सुभाषचंद्र, उप निरीक्षक अंश त्यागी, उप निरीक्षक रामनारायण वर्मा, महिला हेड कांस्टेबल प्रियंका पटेल, कांस्टेबल नकुल राय शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages