चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि - परम पूज्य संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित विश्व ख्याति प्राप्त सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डा बी के जैन को भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान से सम्मानित करने के लिए चयनित किया है इस खबर की सूचना के बाद उनके शुभ चिंतकों का उनको बधाई देने और सम्मानित करने लिए तांता लगा हुआ है। आपको बता दे कि डॉ जैन 1974 में सदगुरू सेवा संघ जुड़े पिछले 51 वर्षों से गरीब और जरूरतमंद लोगों की आंखों की रोशनी लौटाने का काम कर रहे है। डा जैन कि पांच दशकों से अनवरत अंधत्व निवारण एवं
नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाकार्य के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरूस्कार के लिए चयनित किया है, पद्मश्री सम्मान के चयनित खबर के बाद डा जैन का जगह जगह उनके चाहने वाले उनका सम्मान कर रहे है हाल ही मे आनंदपुर में उनका सम्मान किया गया। उसी कड़ी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आज पुष्प गुच्छ, साल देकर उनका सम्मान किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डा सुधीर अग्रवाल ने कहा कि डा जैन को ये अवॉर्ड और पहले मिल जाना चाहिए और वास्तव में डा जैन इस पद्मश्री के हकदार थे उन्होंने कहा कि नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में डा जैन ने जो नि:स्वार्थ
भाव से नेत्र रोगियों की अभूतपूर्व सेवा की है वह सराहनीय भी है और सच्ची मानव सेवा भी है। लाखों गरीब,निराश्रित,असहाय, बुजुर्गों का मोतियाबिंद की सर्जरी कर रोशनी प्रदान की है एवं श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने में जो योगदान दिया है वह अत्यंत सराहनीय है।डा अग्रवाल ने कहा कि डा जैन बहुत ही मृदुभाषी,मिलनसार और अपने स्टॉफ के प्रति सहानुभूति रखने वाले उनके हर सुख दुःख में साथ खड़े रहने वाले अधिकारियों में है,उन्होंने भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये हम समस्त चित्रकूट क्षेत्र वासियों के लिए बड़े ही हर्ष और गौरव का विषय है कि एक ग्रामीण अंचल से भारत सरकार ने डा जैन को पद्मश्री के लिए चुना है।वही डा जैन ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि ये पद्मश्री मुझे नहीं आप सबको एवं समस्त चित्रकूट क्षेत्रवासियों और मेरे सभी नेत्र रोगियों को मिला है मै तो सिर्फ एक निमित्त मात्र हूं। इस मौके पर आई एम ए एसोसिएशन के अध्यक्ष डा सुरेंद्र अग्रवाल,डा महेंद्र गुप्ता,डा एसपी त्रिपाठी,डा प्रबोध अग्रवाल,डा शशांक अग्रवाल सहित सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के प्रशासक डा इलेश जैन सहित आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment