फतेहपुर, मो. शमशाद । राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी नई बस्ती के रहने वाले एक पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर मारपीट किए जाने वाले दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में राजन कुमार बेड़िया पुत्र स्व0 बृजमोहन ने बताया कि 22 फरवरी को वह राधानगर चौराहे से रात्रि नौ बजे घर जा रहा था। तभी रास्ते में उसे राहुल साहू, अमितेश यादव, बीरू ने रोक लिया और बेवजह उसके साथ मारपीट करने लगे। किसी तरह वह जान बचाकर अपने मित्र कृष्णा रैदास के यहां जाकर बैठ गया। कुछ देर बाद दबंग वहां भी आ गए और जमकर मारपीट करते हुए घर का सामान भी तोड़ दिया। दबंगों ने
![]() |
डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए खड़े पीड़ित। |
धमकी दिया कि जिसने भी शिकायत किया तो उसे जान से मार देंगे। पीड़ित ने बताया कि तमंचे के बल पर दबंग राहुल साहू ग्रामीणों को धमकाता है। लूट की घटना में वह जेल भी जा चुका है। जिससे उसके हौसले बुलंद हैं। पीड़ित ने बताया कि वह शिकायत करने राधानगर थाने गया जहां थानाध्यक्ष ने कोई सुनवाई नहीं की। मंगलवार को वह पुनः थाने गया जहां उसे भगा दिया गया। पीड़ित ने डीएम से मामले के बाबत दोषियों के ऊपर विधिक कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment