डीएम ने किया रामघाट का आकस्मिक निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 4, 2025

डीएम ने किया रामघाट का आकस्मिक निरीक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाकुंभ मेला व बसंत पंचमी के मद्देनजर डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने रामघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने घाट पर साफ-सफाई को बनाए रखने का निर्देश दिया व पॉलिथीन के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की बात कही। साथ ही, अधिशासी अधिकारी कर्वी को आदेश दिया कि घाट पर किसी भी तरह के अवैध अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या

 रामघट पर निरीक्षण करते डीएम

न हो। डीएम ने सुनिश्चित किया कि नाविको का निर्धारित किराया ही लिया जाए व किसी भी प्रकार की अवैध वसूली न हो। इसके बाद, डीएम ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रसाद वितरण के कार्यक्रम में आज चौथे दिन प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम व अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजीत यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages