कानपुर, प्रदीप शर्मा - डी.बी.एस.कॉलेज कानपुर में 2025 का अभिव्यक्ति वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश अवस्थी, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत जिला अध्यक्ष स्वप्निल वरुण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर मंजू अवस्थी द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। इस कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति अदिति दास द्वारा गणेश वंदना के साथ की गई। इसके बाद आस्था, आकांक्षा, सौम्या द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में श्री राम चंद्र कृपालु भजमन, मेरे ढोलना सुन, ऐसी लागी लगन का संगीतमय
गायन प्रस्तुत करने के साथ झांसी की रानी पर एक नाट्य मंचन की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में सोशल मीडिया के अतिशय प्रयोग के चलते समाज में उत्पन्न हुई समस्याओं पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कव्वाली की प्रस्तुति, गिटार वादन, भांगड़ा आदि की प्रस्तुति भी की गई। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका अर्चना शुक्ला ने अतिथियों सहित सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक प्रो.आर.के.त्रिपाठी, प्रो.पी.एस. त्रिपाठी, प्रो.सुनील उपाध्याय, प्रो.राजीव सिंह, डॉ.अनीता सिंह, डॉ.अनीता निगम, डॉ.प्रीति सिंह, डॉ.हेमलता सांगुडी, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ.तृप्ति बिसारिया, डॉ,रितेश यादव, डॉक्टर रश्मि दुबे आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment