वार्षिकोत्सव में मेधावियों का सम्मान
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि यह संस्कारों की धरोहर भी है। इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए कंपोजिट विद्यालय बरेठी में शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में न केवल शिक्षा बल्कि संस्कृति और संस्कारों की भी झलक देखने को मिली। समारोह का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बीके. शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसी के साथ विद्यालय की छात्राओं ने माँ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार त्रिपाठी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और विद्यालय परिवार की ओर से सभी का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि बीएसए बीके शर्मा ने विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार देना भी शिक्षकों की जिम्मेदारी है। एक संस्कारवान विद्यार्थी ही आगे चलकर देश का सशक्त नागरिक बनता है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि अपनी कर्तव्यनिष्ठा को बनाए रखें और परिषदीय शिक्षा को ऊंचाइयों तक ले जाने में योगदान दें।
![]() |
वार्षिकोत्सव में शिक्षक व बच्चे |
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि बेसिक शिक्षा जनपद में अब निरंतर सुधार की ओर अग्रसर है। कर्मठ बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में सकारात्मक शैक्षिक माहौल बन रहा है, जिससे परिषदीय विद्यालयों का स्तर लगातार ऊंचा उठ रहा है। समाजसेवी शंकर यादव ने भी शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा साधन है, जिससे विद्यार्थी अपना और अपने परिवार का भविष्य संवार सकते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीकेशन ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष हरिशंकर त्रिपाठी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक गर्ग, ज्ञान सिंह, राम भूषण पांडेय, अजीत अमित पांडेय, विजय कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment