चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पालिका सभासद अरुण कुमार त्रिपाठी व नगर पालिका ईओ लाल जी यादव के नेतृत्व में रामनवमी पर चित्रकूट गौरव दिवस मनाने को एसडीएम पूजा साहू की अध्यक्षता में परिक्रमा मार्ग कामदगिरि नगर पर एक बैठक हुई। बैठक में यह फैसला लिया गया कि चित्रकूट में रामनवमी के पावन अवसर पर लगभग 11 लाख दीपक जलाए जाएंगे। नगर पालिका परिषद ने 51,000 दीपक जलाने का लक्ष्य स्वयं निर्धारित किया है, जबकि
![]() |
बैठक में एसडीएम पूजा साहू |
अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा करीब 6.30 लाख दीपक जलाए जाने का प्रावधान किया गया है। इस विशेष अभियान में समस्त नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि 6 तारीख को अपने घरों के सामने 11 दीपक अवश्य जलाएं। इस आयोजन में व्यवसायियों, होटल एसोसिएशन, रेस्टोरेंट, ऑटो एजेंसियों, प्रिंट मीडिया व दुकानदारों से भी अपील की गई है कि वे इस विशेष अभियान में भाग लेकर कम से कम 1100 से 1500 दीपक जलाएं।
No comments:
Post a Comment